चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौशहरा ,मौहर में वर्ल्ड बैंक पोषित परियोजना को डॉ रेड्डी फाउंडेशन कार्टेज एग्री साइंस द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत धान की सीधी बुवाई के लिए किसानों को प्रेरित किया गया है।
इस वर्ष परियोजना के माध्यम से जिले के 9 ब्लॉकों में 740 एकड़ धान की सीधी बुवाई की गई जिसमें से कर्नलगंज में 79 एकड़ की बुवाई की गई ।
सीधी बुवाई करने किसानों को पानी की बचत, समय की वचत, लागत की कमी, एवं कम मेहनत के अलावा मजदूरों पर कम निर्भरता होती है।
कर्नलगंज के नौशहरा गांव के किसान पिंकू सिंह के खेत पर लगे डेमो प्लांट पर गांव के अन्य किसानों ने विजिट किया तथा इस विधि के लाभ को देखते हुए अगले वर्ष सीधी बुवाई करने की प्रतिबद्धता जताई।
विजिट में उपस्थित 22 किसानों को फार्म फैमिली लेटर दिया गया अनिल कुमार ने बताया कि डाँ रेड्डीज फाउंडेशन एवं कार्टेज एग्रो साइंस द्वारा धान की सीड ड्रिल मसीन द्वारा बुवाई किया गया था जिसमें ग्राम के किसानो की उपस्थित में धान की डेमो प्लाट में ले जाकर धान की रोपाई एवं धान का हाथ से छिड़काव विधि दोनो की तुलना में सीड ड्रिल द्वारा बुवाई वाला प्लांट अच्छा रहा जिसमें अन्य प्लांट की अपेक्षा इस पौधो में कल्ले की संख्या ज्यादा देखी गयी एवं खाद की मात्रा भी कम उपयोग हुई व कीट और रोगों की समस्या भी कम आयी जिसमें किसानों को अवगत कराया गया कि सीड ड्रिल द्वरा बुवाई में क्या फायदा है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."