आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। परसपुर क्षेत्र में बुधवार की सुबह से ही अचानक मौसम में बदलाव हो गया और रिमझिम बरसात शुरू हो गयी। लगातार दो दिनों से हुई झमाझम बरसात के चलते नगर से गांव तक जगह जगह जलभराव बन गया।
तेज बरसात के चलते आवागमन करने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान तेज आँधी पानी के जद में आकर सड़क किनारे लगा पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।
परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर बीते दिन बरसात होने के चलते नहर के समीप आरा मशीन के पास एक पेड़ गिर गया। जो बिजली के तार में उलझ कर टँगा रह गया। इसी के नीचे सड़क पर अंजान राहगीर बाइक व सायकिल सवार मोटर वाहनों धड़ल्ले से आवागमन कर रहे हैं। क्षतिग्रस्त पेड़ व बिजली के तार किसी अनहोनी को दावत दे रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."