Explore

Search

November 1, 2024 2:54 pm

बदमाशी ; 30 किमी तक जो मिला उसको मारी गोली, एक की मौत 9 घायल; दहशत में इलाका

1 Views

ब्रजमोहन यादव की रिपोर्ट 

बेगूसराय बिहार: बिहार के बेगूसराय से ऐसी घटना सामने आई है, जिसने प्रदेश की सरकार और पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना बेगूसराय की है जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर खूनी तांडव किया और 30 किमी के दायरे में सड़क पर जो दिखा उसे गोली मार दी।

बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों का कहर

इस घटना में अभी करीब एक दर्जन लोगों को गोली मारे जाने की बात सामने आई है, जिसमें कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 9 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और पुलिस नाकेबंदी कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

शाम के 5 बजे शुरू हुई फायरिंग

बेगूसराय में हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश को थर्रा कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, घटना में फायरिंग की शुरुआत मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब बरौनी थर्मल चौक से हुई, जहां तीन लोगों को गोली मारी गई दी। इसके बाद बदमाश हाईवे से ही बीहट की तरफ निकल गए। इसके बाद, बदमाशों ने मल्हीपुर चौक पर एक मछली विक्रेता पर गोली दाग दी, जिसके चलते दुकानदार समेत दो और लोग भी घायल हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

30 किमी में करीब दर्जन भर लोग बने निशाना

शुरुआत में आम लोगों को लगा कि शायद किसी को रंजिश के चलते गोली मारी गई है लेकिन बाद में पता चला कि बाइक सवार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए निकल रहे हैं। मल्हीपुर से आगे जाने पर बदमाशों ने बरौनी में दो लोगों पर फायर झोंक दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, उन्होंने बछवाड़ा इलाके के तेघड़ा और गोधना के पास चार लोगों को गोली मार दी। बताया जा रहा है जहां से यह फायरिंग शुरू हुई वहां से अंतिम छोर तक की दूरी करीब 30 किलोमीटर की है।

SP बोले- जिला सीमा सील, गिरफ्तारी के प्रयास जारी

बताया जा रहा है कि जिस रास्ते में यह घटना हुई उसके आसपास करीब 3 थाने मौजूद हैं लेकिन यह बदमाश 30 किमी तक लोगों को निशाना बनाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना के बारे में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। पूरे जिले को सील कर दिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस छानबीन कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."