Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रशासन का चला बुल्डोजर, खाली कराया ग्यारह हेक्टेयर सरकारी जमीन

37 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आदेश पर तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ सरकारी भूमि को खाली करवाकर गौशाला निर्माण कराने का रास्ता साफ कर दिया है।

तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी बेगमगंज में ग्राम समाज की 11 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जा करके लोग काफी समय से खेती करते चले आ रहे थे। जिससे बेसहारा पशुओं से किसान काफी परेशान थे। किसानों ने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र देकर गौशाला का निर्माण कराने की मांग की थी।

डीएम गोण्डा डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर बीते जुलाई माह में तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर पैमाइस कराते हुये सरकारी भूमि को चिन्हित कराया और अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर भूमि को खाली करने का समय दिया था। मगर अवैध कब्जेदारों ने अपना कब्जा नही हटाया।

डीएम के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर तहसीलदार सहित अन्य आला अफसरानO मौके पर पहुंचे और भूमि को खाली कराने की कार्रवाई शुरू किये। जिससे कब्जेदारों में हड़कम्प मच गया। थानाध्यक्ष मुकेश पांडेय, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी व पशुचिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़