Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 8:17 am

रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” आ गया पर्दे पर ; ट्रेलर देखिए ?? 

60 पाठकों ने अब तक पढा

अनन्या की रिपोर्ट 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 8 सितंबर को प्रेस और कुछ खास लोगों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह फिल्म पसंद आई है बाकी ऐसे लोगों की तादाद काफी लंबी है जिन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म ने इम्प्रेस नहीं किया है। अगर आप भी टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो यहां पढ़िए फिल्म के ट्विटर रिएक्शन….

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली मैंने यह फिल्म देखी। पटकथा के इतने खराब स्तर की उम्मीद नहीं थी। कहानी अप-टू-द मार्क नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाह रुख का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9zORxjtEg2Q[/embedyt]

ब्रह्मास्त्र की रिलीज हो और पंचायत के बनराकस और बिनोद पीछे रह जाएं यह कैसे हो सकता है। किसी ने बिनोद के अंदाज में ही रिक्शन दिया।

एक अन्य ने लिखा- बेहतर सेकेंड हाफ लेकिन ओवर ग्राफिक्स वाले एक्शन सीन सिर में दर्द वाले बन गए। आलिया और रणबीर के दृश्य, स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री सुंदर नजर आई। अच्छी कहानी को अच्छी तरह से संभाला नहीं गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."