दुर्गा प्रसाद शुक्ला और निरंजन मुनि की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर अक्सर अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद अपने नए और अजीबो गरीब फैशन से हर किसी को हैरान कर देती हैं। एक्ट्रेस का अतरंगी अंदाज कई लोगों को बहुत भाता है और कई इसकी वजह से उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।
आज हम आपके सामने एक ऐसी ही फेमस भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है और आज के समय में हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना है। जी हां हम बात कर रहे है उर्फी जावेद के बारे में। चलिए जानते है उर्फी जावेद के बारे में कि आखिर कौन है उर्फी जावेद और उनके जीवन परिचय के बारे में।
उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस है वह भैया की दुल्हनिया में अनी की भूमिका निभाने वाली, मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला की भूमिका, और ALT पर फेमस पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है. इसी के साथ वह बिगबॉस OTT में पार्टिसिपेट करने वाली पार्टिसिपेंट्स रही। बिगबॉस OTT से फेम पाने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cyStwh7ctaM[/embedyt]
उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ। उर्फी की माँ का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की एक बहन भी है उनकी बहन का नाम डॉली जावेद है (Urfi Javed Family)। बता देते है उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उन्हें इसी शौक ने उन्हें मुंबई शहर तक खींच डाला। वह पहले दिल्ली के एक फैशन डिज़ाइनर के यहाँ असिस्टेंट की जॉब किया करती थी।
पत्रकारों को पैसे देकर बुलाती हैं उर्फी जावेद
दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ कानन उर्फी जावेद ने इंटरव्यू दिया है। इस दौरान सिद्धार्थ ने उर्फी से पूछा कि उन पर आरोप है कि वह मीडिया को पैसे देकर बुलाती हैं। इसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि क्या मैं काइली जेनर हूं? कहां से आया पैसा? क्या मैं अंबानी की बेटी हूं? कभी लोग कहते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं हैं कपड़े पहनने के लिए। वहीं, दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि मैं पैसे देती हूं?
आपको क्या लगता है कि कहां से मेरे पास पैसा आ रहा है? देखो मुझे। क्या आप लोगों को सच में लगता है कि मैं किसी को पैसे देकर मुझे कवर करने के लिए कहूंगी?
जब बिग बॉस में आई तो पैसे नहीं थे
उर्फी ने आगे बताया कि मैं पिछले 8 साल से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। जब मैं बिग बॉस में आई थी तो पैसे उधार लेकर गई थी। वहां जो भी कपड़े मैंने पहने थे वो सब उधार के थे। जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरे ऊपर काफी कर्जा था। शो में मैं केवल एक हफ्ते थी। उसमें भी मैंने कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमाए। इसलिए अब जब मैं कुछ करके पैसे कमा रहीं हूं तो मैं सोचती हूं कि क्यों ना खुद को उसी में माहिर करूं और उससे और पैसे कमाऊं।
इतने पैसे से की थी शुरुआत
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब मैं मुंबई तो आठ साल छोटे-छोटे काम करके ही गुजारा किया। जो भी काम मिलता था कर लेती थी। बिना मन के भी मैंने काम किया है। 15 सीरियल्स में काम किया लेकिन किसी से भी मुझे सफलता नहीं मिली। मैंने 2500 रुपये से शुरुआत की थी, और आखिरी बार एक वेब सीरीज में काम किया था, जिसके लिए मुझे महज 18 हजार रुपये मिले थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."