Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

सदर कोतवाल पर कार्यवाही के लिए पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के छात्रों ने फूंका प्रशासन का पुतला

44 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बैरिया,बलिया। सदर कोतवाल प्रवीण सिंह द्वारा कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया के छात्रसंघ के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने व गाली गलौज करने के मामले में पुलिस अधीक्षक और उत्तर प्रदेश प्रशासन से कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बुधवार को श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्ट पुरी के छात्रनेता प्रवीण सिंह एवं शनि सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया, तथा प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई।

छात्र नेताओं का कहना है कि 30 अगस्त को सदर कोतवाल ने छात्र नेता पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह बिसेन के साथ हाथापाई तथा गाली गलौज किया था। जिसको लेकर जनपद भर के छात्र सड़क पर उतरने का निर्णय लिए हैं। अगर कोतवाल को तत्काल बर्खास्त नहीं किया गया तो छात्र जिला प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और उत्पन्न परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. इस मौके पर अंकित सिंह, रजनीश पासवान, राहुल सिंह, संदीप सिंह, सूरज गुप्ता, शुभम वर्मा, मनीष गिरी, धर्मेंद्र गिरी, राजकुमार, राहुल सिंह, राज सिंह सैकड़ों छात्र शामिल थे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़