Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 7:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजमोहन मिश्र के सम्मान में यह विदाई समारोह का आयोजन

24 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भंडरिया में गुरुवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पंचायत मुखिया ललित बैठा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सतेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय थे। जबकि विशिष्ट अतिथि बीईईओ विद्या सागर मेहता थे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख सतेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मी केवल सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होता है। खास कर शिक्षक की जिम्मेवारी सेवानिवृत्ति के बाद समाज से जुड़ी रहती है। समाज को उचित मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त शिक्षक की बनी रहती है। आज मैं राजमोहन मिश्र के सपरिवार को दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।

अपनी अध्यक्षीय भाषण में मुखिया ललित बैठा ने कहा कि शिक्षक राजमोहन मिश्र ने मेरे जितने के बाद इस विद्यालय में चापाकल के पास सोखता की मांग की थी। मैं उन्हें यह भरोसा दिलाता हूं कि इस विद्यालय में सोखता के साथ और जो भी आवश्यकता होगी उसे पंचायत की सरकार पूरा करेगी। सेवानिवृत्त शिक्षक राजमोहन मिश्र को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान पत्र के साथ उपहार देकर विदाई दी गयी।

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजमोहन मिश्र 16 जुलाई 1988 को गढ़वा जिला के रंका के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में सरकारी सेवा में आए थे। उसके बाद 8 अप्रैल 1999 को मध्य विद्यालय सुंडीपुर में योगदान किया। फिर उन्होंने 16 मई 2016 को कन्या मध्य विद्यालय कांडी में अपनी सेवा शुरू किए थे। अंत मे 5 मई 2017 से 31 अगस्त 2022 तक प्रावि भंडरिया में सेवा देते हुए सफलता पूर्वक सेवानिवृत्त हुए। राजमोहन मिश्र के सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालय का प्रभार सहायक अध्यापक लव कुमार सिंह को दिया गया है। मंच संचालन जेएमएम प्रखंड सचिव अंजनी कुमार सिंह ने की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, बीआरपी जय प्रकाश लाल, लेखपाल प्रदीप कुमार शुक्ला, सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे, शिक्षक अनिल द्विवेदी, शमशाद आलम, देवेन्द्र कुमार तिवारी, शैलेश पंडित, अरुण कुमार सिंह, पीटर मिंज, राजेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, मदन मोहन राम, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, विद्यालय की संयोजिका, रसोइया व बच्चे उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़