संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक के रूप में लातेहार प्रभारी बसन्त कुमार यादव के द्वारा प्रखण्ड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। चुनाव के दौरान पार्टी के सक्रिय सदस्य व प्राथमिक सदस्यों के बीच चुनाव सम्बन्धित प्रस्ताव रखा गया, जिसमें उपस्थित सभी सक्रिय सदस्यों व प्राथमिक सदस्यों के अलावे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए इमामुद्दीन खान का नाम प्रस्ताव में आया। जिसके बाद पर्यवेक्षक द्वारा निर्विरोध रूप से इमामुद्दीन खान को अध्यक्ष पद पर हेतु चयन किया गया। जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष इमामुद्दीन खान द्वारा उपाध्यक्ष पद हेतु विनय कुमार यादव को निर्विरोध रूप से चयन किया गया।
पर्यवेक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी की मजबूती के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया। ताकि आने वाला समय में प्रखण्ड में हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी का विधायक बने। जबकि नवनिर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय जनता दल से बेहद लगाव है। इस पार्टी का उत्थान करने व मजबूत करने के लिए रात दिन एक कर अपने पद व कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा। वहीं उपाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए मैं सदैव ततपरता के साथ कार्य करूँगा।
बैठक में युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार, चटनियां पँचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव, जोखन खलीफा, शिवनाथ यादव, नुरुल मियां, अनूप कुमार, लड्डू हवारी, जुब्रील खान, लालमोहम्मद खान सहित तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग शामिल थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."