नौशाद अली की रिपोर्ट
सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 नवंबर की शाम करीब 5 बजे उनकी बेटी को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने एक वीडियो संदेश के जरिए परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
सहेली के घर से लौटने के बाद हुई लापता
युवती एक इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है। 18 नवंबर को वह विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित अपनी सहेली के घर गई थी। अगले दिन 19 नवंबर को लौटने के बाद वह शाम को अचानक लापता हो गई। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हार कर परिजनों ने 21 नवंबर को म्योरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।
वीडियो संदेश में रोते हुए युवती ने की अपील
23 नवंबर को युवती के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश आया। वीडियो में युवती को हाथ-पांव बंधे हुए रोते हुए देखा गया।
अपहरणकर्ताओं ने वीडियो में दावा किया कि युवती उनके कब्जे में है और उन्होंने परिवार को फिरौती का इंतजाम करने का अल्टीमेटम दिया। अगली सुबह एक और वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचित करने पर जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो में युवती ने अपने पिता से भावुक अपील करते हुए कहा, “पापा, ये लोग मुझे मार देंगे। जो ये कह रहे हैं, वही करिए।” इस वीडियो ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ने दिया आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवती को सुरक्षित घर लाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के पीछे की साजिश का जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
परिजनों में दहशत, गांव में तनाव
युवती के अपहरण और फिरौती की मांग ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की टीम अपहरणकर्ताओं की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। प्रशासन का कहना है कि इस मामले को सुलझाने और दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।