संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा जिले में राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश किया।
छापेमारी के दौरान चार अलग-अलग मौरंग खदानों में कुल 13,690 घन मीटर अवैध खनन पकड़ा गया। जिला प्रशासन ने खनन पट्टा धारकों पर कुल 1 करोड़ 23 लाख 22 हजार 350 रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई।
पहलवान ट्रेडर्स की खदान पर 54.64 लाख का जुर्माना
सबसे पहले सदर तहसील क्षेत्र के बांदा खादर में 21 हेक्टेयर में फैली खदान का निरीक्षण किया गया। यह खदान पहलवान ट्रेडर्स के नाम से कैलाश सिंह यादव के नाम पर स्वीकृत है।
जांच में पाया गया कि खनन क्षेत्र के अंदर 2,310 घन मीटर और बाहर 3,662 घन मीटर अवैध खनन हुआ था। इस पर डीएम ने खदान के पट्टाधारक पर 54 लाख 64 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया।
गमछा इलाके में 31.52 लाख का जुर्माना
सदर तहसील के गमछा क्षेत्र में हम ट्रेडर्स के नाम से राजेंद्र प्रसाद के स्वामित्व वाली खदान में भी जांच हुई। यहां टीम ने 3,563 घन मीटर अवैध खनन का पता लगाया। जिलाधिकारी ने इस खदान पर 31 लाख 52 हजार 700 रुपये का जुर्माना ठोका।
पैलानी तहसील में प्रज्ञा विजन की खदान पर 27.13 लाख की पेनल्टी
पैलानी तहसील के मरौली खुर्द खादर क्षेत्र में स्थित प्रज्ञा विजन बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड की खदान में छापेमारी के दौरान अंदर 1,651.50 घन मीटर और बाहर 1,363.50 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। इस खदान पर 27 लाख 13 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
खपतिया कला खदान में 9.91 लाख का जुर्माना
खपतिया कला क्षेत्र में मनोज कुमार मिश्रा की खदान में 1,101.50 घन मीटर अवैध खनन पकड़ा गया। इस पर 9 लाख 91 हजार 350 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जांच में पाया गया कि खदानों के पट्टाधारक तय सीमा से अधिक खनन कर रहे थे। इसके साथ ही भविष्य में इनकी गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई है। जिला प्रशासन ने यह संदेश साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।