आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं एवम महिलाओं पर घटित अपराधों के वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को दिए है।
इसी निर्देश का अनुपालन करते हुए थाना वजीरगंज पुलिस ने छेडछाड करने के वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत चंदापुर पूरेशंकर निवासी बाबूराम पुत्र स्वामी शरन ने वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली लडकी के साथ छेडछाड करने के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0- 225/22 की धारा 354ख, 323, 504, 506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसे उपनिरीक्षक आशीष कुमार मय टीम के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."