Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जी.एम.एकेडमी का रहा शानदार प्रदर्शन

38 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। सीबीएसई के दसवीं के घोषित बोर्ड परीक्षाफल में जी.एम.एकेडमी के बच्चों का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा।

विद्यालय के होनहार छात्र अतुल कुमार ने सर्वाधिक 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

अंशुमान राजपूत -94.8%, विकास चौहान -94.8%, आकाश दुबे-93.2%, अभिनय यादव-93.2%, रानी कुमारी-92.8%, शुभम कुशवाहा -92.4%, आलोक कुमार -92.4%, प्रियांशी गुप्ता -91.4%, शुभम तिवारी -90.6%, आरव श्रीवास्तव -90.6%, दिव्या मिश्रा -90%, चिन्मय पांडेय -90%, महक सिंह -90% और खुशी चतुर्वेदी -90% अंक प्राप्त किये।

विकास चौहान ने 94.8%अंक के साथ सामाजिक विज्ञान में 100% अंक प्राप्त किया

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को मिठाइयां खिलाकर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दिए। प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। सभी बच्चे मिठाइयां खाकर अपने खुशी का इजहार करते दिखे।

इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अजय मिश्र, बृजेन्द्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, सुनील गुप्ता, पंकज मिश्र, सुकेश मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, पी.एच.मिश्र, पुरंजय कुशवाहा, अमूल्य श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़