Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में “जी.एम.एकेडमी” के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

38 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। “कब ब्यर्थ हुआ सदुपाय भला” को चरितार्थ करती हुई जी.एम.एकेडमी की छात्रा मानसी बरनवाल ने सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 471 अंक ( 94.2%) प्राप्त कर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में सत्यम् पांडेय -93%, अक्षय विश्वकर्मा -92%, प्रिया सिंह -91.8%, पायल सिंह-91.6%, तान्या तिवारी -89%, हर्ष सिंह -87.6%, पायल मद्धेशिया -87.6%, अमृता वर्मा-87.6%, अनुभव सिंह-86.2%, रिचा मिश्रा-86.2%, अनामिका मिश्रा-86%, रवि प्रकाश मिश्र -84.2%, हर्षवर्धन मणि-83.6%, अतुल पांडेय -83.2%, अमिषा गुप्ता-82.8%, सौरभ दुबे एवं रिचा गुप्ता -82%, खुशी मद्धेशिया -81.8%, अभिषेक गुप्ता -81.4%, प्राची पांडेय -81%, एवं सुमित तिवारी ने 80.4% प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया।

अभी हाल ही में घोषित जेई मेंस की परीक्षा में भी अक्षय विश्वकर्मा ने 97.8%, सत्यम् पांडेय 93%, अंकित पांडेय 98%,सोनू पांडेय 93% अंक प्राप्त किए वहीं रवि प्रकाश, हर्ष और मानसी का प्रदर्शन भी शानदार रहा। अक्षय ने एनडीए में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सबको मिठाइयां खिलाकर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, अजय मिश्र, सुकेश मिश्र, पंकज मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, ए.के.सिंह, ए.के.तिवारी, धर्मेंद्र मिश्र, नरेन्द्र मिश्र, दीपेंद्र मिश्र, डी गिरी, संदीप मिश्र, ए.के.चतुर्वेदी, साक्षी उपाध्याय, के.एन.पांडेय, सुनील गुप्ता, पी.एच.मिश्र, पुरंजय कुशवाहा, अमूल्य श्रीवास्तव आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़