Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 11:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

खुशी खुशी सब बेटी की शादी की तैयारी में थे मगन और उधर बेटी ने उठा लिया ये कदम

36 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

कानपुर। बांदा मरका थाना अंतर्गत ग्राम पिंडारन गांव में रहने वाले अमरजीत की बेटी बेटी खुशबू का रिश्ता, कमासिन निवासी युवक से सोमवार को तय हुआ था। वर पक्ष के लोग दोपहर में घर आए और खुशबू को देखने के बाद उसे पसंद कर लिया। रिश्ता पक्का करते हुए उसका मुंह मीठा करा दिया। रात में घर के सभी सदस्यों ने साथ बैठकर साथ में खाना खाया और खुशबू भी अटारी में सोने चली गई। मंगलवार को सवेरे जब परिजनों की नींद खुली तो बेटी को अटारी में ही छप्पर की धन्नी में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका देखा। यह देख कर परिजनों के होश उड़ गए।

शादी की बात पर खुश था परिवार

ताई रामसखी ने बताया कि सोमवार की दोपहर में खुशबू का रिश्ता पक्का हुआ था। इससे खुशबू और परिवार के लोग काफी खुश थे। रिश्ता तय होने के बाद खुशबू को मोबाइल में लड़के की फोटो दिखाई गई थी। फोटो देखते ही वह गुमसुम हो गई। रात में खाना खाने के बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गई। रात में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का मानना है कि लड़का पसंद न आने के कारण संभवत उसने यह कदम उठाया। वहीं मरका पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़