कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
कानपुर में सीसामऊ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक नसीम सोलंकी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता धीरज चड्ढा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस और अभद्र भाषा का प्रयोग सामने आया है। बातचीत अलाव न जलवाने के मुद्दे पर शुरू हुई, जो देखते ही देखते निजी हमलों और धमकियों तक पहुंच गई।
अलाव का मुद्दा और धमकियां
वायरल ऑडियो में धीरज चड्ढा सपा विधायक नसीम सोलंकी से अलाव न जलवाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं। उन्होंने नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए कहा, “मैं तुम्हें जूतों से पीटूंगा।” इस पर पलटवार करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा, “अलाव नहीं, तुम्हारी चिता जलवा दूं।” इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही।
धीरज चड्ढा ने इस मामले में अपनी सफाई दी और कहा कि उसकी आवाज वायरल हो रहे ऑडियो में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने नसीम से पूछा था कि वह मुस्लिम क्षेत्रों में ही अलाव क्यों जलवा रही हैं, हिंदू क्षेत्रों में क्यों नहीं, और जब नसीम ने उन्हें चिता जलवाने की बात कही, तो उन्होंने गुस्से में आकर उन्हें पीटने की धमकी दी।
नसीम सोलंकी ने बातचीत के दौरान बार-बार धीरज चड्ढा से तमीज से बात करने की अपील की, लेकिन बहस बढ़ती चली गई। चड्ढा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक को चुनौती दे डाली और नसीम सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
पुलिस में शिकायत दर्ज
इस मामले को लेकर नसीम सोलंकी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुराने विवाद भी आए चर्चा में
गौरतलब है कि धीरज चड्ढा पहले भी नसीम सोलंकी के खिलाफ विवाद खड़ा कर चुके हैं। सीसामऊ उपचुनाव के दौरान नसीम सोलंकी ने एक मंदिर में जाकर जल चढ़ाया था, जिसे लेकर धीरज चड्ढा ने उनके खिलाफ परिवाद दायर किया था।
राजनीतिक विवादों में बढ़ोतरी
यह घटना राजनीतिक माहौल में बढ़ते तनाव और नेताओं की भाषा के गिरते स्तर को दर्शाती है। मामला तूल पकड़ रहा है, और अब देखना होगा कि पुलिस की जांच और पार्टी नेतृत्व इस पर क्या कदम उठाते हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस ने धीरज चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और छापेमारी की भी जानकारी मिल रही है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।सपा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में धरना दिया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."