संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
आजमगढ़। भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूर्य प्रकाश की 102वी जयंती के अवसर पर आज जनपद में परिषद की आदर्श शाखा की अध्यक्ष छाया अग्रवाल के नेतृत्व में चौक स्थित बिहारी जी के मंदिर में एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के तहत हिमोग्लोबिन के जांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत के साथ एवम शाखा के रिजनल मंत्री अशोक अग्रवाल, जे पी विश्वकर्मा एवम शाखा के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 50 की संख्या में महिलाओं की निःशुल्क हिमोग्लोबिन की जांच कराई गई साथ ही महिलाओं को चना गुड और आयरन की गोलियों का वितरण कर माहवारी और गर्भवती औरतों के शरीर में होने वाली खून की कमी को पूरा करने के लिए जागरूक भी किया गया। लगभग 45 बच्चो को कॉपी पेंसिल भी बाटी गई साथ ही वहा मौजूद लोगो में कपड़े का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में शाखा के रीजनल मंत्री अशोक कुमार अग्रवाल, जेपी विश्वकर्मा, छाया अग्रवाल अध्यक्ष, मीता अग्रवाल सचिव, रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष, ममता अग्रवाल महिला संयोजिका, शिल्पी अग्रवाल उपाध्यक्ष, पंखुड़ी मौर्य, शैल सिंह, रेनू अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, निधि मोदी, सुधा अग्रवाल आदि सदस्या मौजूद रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."