Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 11:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुंवारा बताकर कर ली शादी और जब बीवी पंहुची घर तो पढ़िए फिर क्या हुआ ?

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बदायूं। युवक ने खुद को कुंवारा बताकर दूसरी शादी कर ली। जब दुल्हन उसके साथ ससुराल पहुंची तो हकीकत खुल गयी। युवक पहले से शादीशुदा था। उसके एक बेटी भी थी। इस पर दुल्हन ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

कस्बा म्याऊं निवासी पवन नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं पास में अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती भी एक कंपनी में काम करती थी। दोनों की जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हो गया।

युवती के मुताबिक उन्होंने 15 जून को नोएडा के एक मंदिर में शादी की। इससे पहले जब भी उसकी पवन से बात हुई तब उसने बताया कि वह कुंवारा है, उसकी शादी नहीं हुई है। इससे युवती भी उसकी बातों में आ गई और उसे पति मान लिया।

दो दिन पहले युवती पवन के साथ म्याऊं आई थी। जब उसका परिवार के लोगों से परिचय हुआ, तब पता चला कि पवन की पहले शादी हो चुकी है। उसकी एक बेटी भी है। इस पर खूब विवाद हुआ। युवती ने सूचना देकर अपनी मां को ससुराल बुला लिया। युवती अपनी मां के साथ अलापुर थाने पहुंची। उसने आरोपी पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़