Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“समाचार दर्पण 24” की उपलब्धियों को मिली विश्वस्तरीय पहचान ; दो सहयोगियों को गूगल ने दिया विशेष सम्मान

22 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। समाचार दर्पण 24 अपने दूसरे वर्ष की शुरुआत बहुत सारी उपलब्धियों के साथ कर चुका है। इन उपलब्धियों को और अधिक विश्वव्यापी बनाने में गूगल टीम ने भी एक नया आयाम जोड़ दिया है।

हमने अपने सहयोगियों में से उन सभी लोगों को चुनने की प्रक्रिया शुरू की जिनकी खबरें भारत में ही नहीं दुनिया के अलग अलग जगहों पर भी सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। इस कड़ी में हमारे कुछ खास सहयोगी ने अपना स्थान हासिल किया। 

सर्वाधिक टीआरपी पाने वाले सहयोगी में समाचार दर्पण 24 के संस्थापक सहयोगी दुर्गा प्रसाद शुक्ला शुरू से ही अव्वल नंबर पर रहते आए हैं। इनके अलावा चुन्नीलाल प्रधान, नौशाद अली, विरेन्द्र हरखानी, राकेश तिवारी, राजा कुमार साह, सर्वेश द्विवेदी, टिक्कू आपचे, पुनीत नौटियाल और ओमप्रकाश पाण्डेय भी आपनी रैंकिंग में आगे पीछे होते रहे हैं। इन लोगों के प्रयास से ही आज समाचार दर्पण 24 अपनी बुलंदियों की ओर निरंतर आगे बढने में लगा हुआ है।

गूगल की ओर से हमारे टीम के दो सहयोगियों को ” टाप टीआरपी एचीवर” के रुप में सूचिबद्ध किया गया है। इन्हें गूगल की ओर से समय समय पर स्पेशल स्क्रीनिंग कार्यक्रम जो विश्व स्तर पर आनलाइन आयोजित की जाती हैं, में विश्व स्तर पर शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की गई है। ये हैं दुर्गा प्रसाद शुक्ला और राकेश तिवारी। हांलांकि श्री तिवारी ने इस हेतु व्यक्तिगत कारणों से अपनी असहमति जताई है लेकिन संस्थान की उपलब्धि तो अपनी जगह अलग है ही। श्री तिवारी के नाम वापसी की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।

समाचार दर्पण 24 परिवार की ओर से गूगल टीम को धन्यवाद देते हुए संस्थान के संस्थापक और संपादक अनिल अनूप ने तमाम सहयोगी और पाठकों का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि, समाचारों की गुणवत्ता और भाषा का सटीक संयोजन ने जहां समाचार दर्पण 24 के पाठकों का दिल मोह लिया वहीं त्वरित समाचार प्रकाशन ने भी इसके पाठकों को समय समय पर अचंभित कर दिया है। निष्पक्ष समाचार की प्रस्तुति पर हमारी पूरी टीम कार्यरत है तो अश्लील और अभद्रता के हम बिल्कुल भी पक्षकार नहीं हैं। 

साहित्य, संस्कृति, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य विषयों पर हमारे नियमित रूप से पठनीय सामग्री को पाठकों ने खास बना दिया है। फिर भी हम अपने सफर की कमियों की ओर सजगतापूर्वक सुधार में लगे हुए हैं।

समाचार दर्पण 24 ट्रैफिक वॉल्यूम 3326 अद्वितीय दैनिक विज़िटर और उनके 3326 पृष्ठदृश्य हैं।  समाचार दर्पण 24 की वेब वैल्यू रेट 3,124 USD है।  प्रत्येक आगंतुक औसतन लगभग 1.07 पृष्ठ दृश्य बनाता है।

एलेक्सा के ट्रैफिक अनुमानों के अनुसार समाचार दर्पण 24 को दुनिया भर में 1139 स्थान पर रखा गया है।

समाचार दर्पण 24 सर्वर युनाइटेड स्टेट्स में स्थित है, इसलिए, हम उन देशों की पहचान नहीं कर सकते जहां से ट्रैफ़िक उत्पन्न हुआ है और यदि दूरी संभावित रूप से पृष्ठ लोड समय को प्रभावित कर सकती है।

गूगल सुरक्षित ब्राउज़िंग और सिमेंटेक के अनुसारsamachardarpan24.com काफी सुरक्षित डोमेन है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़