Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 9:46 pm

ज्ञानोदय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रातडिया ने लहराया परचम

63 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञानोदय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रातडिया जैसलमेर के छात्र छात्राओं ने 100% परीक्षा परिणाम देकर अभिभावकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। ज्ञानोदय रातडिया के 4 विद्यार्थियों ने जिला मेरिट जैसलमेर में स्थान बनाया।

प्रधानाध्यापक चौथा राम चौधरी ने बताया कि पूजा पुत्री भगाराम जी ने 96.17% अंक प्राप्त किए जो विद्यालय की एक होनहार बालिका है और आगे जाकर राज्य की प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर आमजन की सेवा करने का माद्दा रखती है।

अन्य छात्र सवाई राम पुत्र जगमाल राम जी 95.67% , पीयूष राठी पुत्र हरि नारायण जी राठी 91%, खेताराम पुत्र माधाराम जी चौधरी ने 90% अंक प्राप्त किए। इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में ज्ञानोदय से 30 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

परीक्षा परिणाम के दौरान संचालक नरपत सिंह जी राजपुरोहित, भंवर जी चौधरी उप प्रधान भणियाणा, कानाराम जी व्यवस्थापक,अचला राम जी, ओम प्रकाश जी, गोपाल सिंह जी, रामू राम जी, रमेश जी सुजान सिंह जी, उमा राम जी, गोवर्धन सिंह जी आदि ने उपस्थित होकर बच्चों का मुंह मीठा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."