कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । थाना बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निवा बरौली का मामला सामने आया है।
ग्राम पंचायत के रहने वाले ननकू प्रसाद रावत ने प्रॉपर्टी डीलरों को अपनी जमीन बेचा था लेकिन प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा किसान को पैसा ना देने की वजह से विगत 4 वर्षों से विवाद चल रहा था लेकिन किसान के विक्रय मूल का पैसा ना देने पर किसान ननकू प्रसाद प्रॉपर्टी डीलरों से नाराज चल रहा था। इसी घटनाक्रम को लेकर पीड़ित किसान को कई महीनों से लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। कल दिनांक 13 6 2022 को फोन के माध्यम से बंथरा में निजी रेस्टोरेंट पर समझौते के लिए बुलाया गया था और पीड़ित किसान को धमकाने का प्रयास किया गया। मृतक ननकू प्रसाद रावत के द्वारा अपने परिवार के बच्चों को फोन से सूचित किया गया कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा एवं थाने के लोगों से मुझे धमकाया जा रहा है। यह बात मृतक ननकू रावत की पुत्री ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरे पिता की बेची गई भूमि का पैसा लगभग 8000000 रुपए बकाया था जिसका भुगतान प्रॉपर्टी डीलर करना नहीं चाहते थे।
विगत 5 वर्षों से यह विवाद थाना बंथरा पुलिस के संज्ञान में था। लगातार मृतक को जान से मारने की धमकी एवं हिदायत दी जा रही थी। इसकी शिकायत मृतक ननकू प्रसाद रावत ने सी ओ कृष्णा नगर से लेकर कमिश्नर तब शिकायत लिखित रूप से दी, लेकिन उल्टे पुलिस के माध्यम से पीड़ित किसान को आए दिन धमकियों का सामना करना पड़ रहा था।
आज देर रात किसान ननकू रावत की मौत गाडी से कुचले जाने के कारण हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह मौत दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से हत्या है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी खानापूर्ति में लगी हुई थी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."