अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
कौशांबी। पिपरी इलाके के एक गांव में युवक ने फिल्मी स्टाइल में एक नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। इसका विरोध जब लड़की ने किया तो युवक ने हाथापाई भी की। इस घटना में एक मूक-बधिर समेत लड़की जख्मी हो गई। पीड़ित लड़की ने पिपरी पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित को युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।
दिल्ली से घर आने पर पीछे लगा शोहदा
पिपरी क्षेत्र में एक गांव का व्यक्ति परिवार समेत दिल्ली में रहता है। कुछ दिनों पहले गांव का एक युवक उनकी बेटी के मोबाइल फोन पर कालिंग करने लगा। किशोरी ने युवक को काल करने के लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। इन दिनों बेटी के साथ परिवार गांव आय़ा हुआ है। आरोप है कि गांव आने पर वही युवक लड़की को परेशान करने लगा। लड़की के पिता के मुताबिक सोमवार को उनकी 16 वर्षीय बेटी गांव में एक सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। इसी बीच युवक भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि उसने जबरन लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। इसका विरोध जब लड़की ने किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस मारपीट में लड़की के साथ मौजूद मूक-बधिर किशोरी भी चोटिल हो गई है।
युवक को लड़कियों से मारपीट करता देख गांव वालों ने ललकारा तो वह भाग गया। इसके बाद किशोरी ने घरवालों के साथ थाने जाकर इस बारे में लिखित शिकायत की। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पिपरी थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया और जांच शुरू की। इस संबंध में पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता का बयान और तहरीर को साक्ष्य मानकर मामले की छानबीन हो रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."