Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 5:59 am

एनसीआर दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं, आरोपी दे रहा मारने की धमकियां, पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार

76 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

जनपद गोंडा । थाना कोतवाली कर्नलगंज , ग्राम तरहटा का है जहां पर 20,5,2022 को रात तकरीबन 7:00 बजे दिलदार पुत्र अब्बास खुल्लर पुत्र दिलदार मुकीम पुत्र अब्बास व जुबेर की पत्नी मिलकर साजिदा पत्नी तैयब अली के घर में घुसकर मारने पीटने लगे। हल्ला सुनकर कुछ गांव के लोग वहां पर पहुंचे और मामले को रफा-दफा करवाया।

इस मारपीट में चार लोगों को गंभीर रूप से चोट आई।  लोगों की सहायता से डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल पड़ी साजिद को नजदीकी सीएससी सेंटर कर्नलगंज में उपचार करवाकर कोतवाली ले गए जहां पर एनसीआर दर्ज की गई लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही ना होने के कारण घायल साजिदा पत्नी तय्यब अली ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा से अपनी फरियाद कही।

पीड़िता को आए दिन धमकी मिल रही है कि अगर सुलह समझौता नहीं करोगे तो तुमको फिर से मारूंगा इसलिए पीड़िता का कहना है कि अगर अपराधी ऐसे खुले में घूमते रहे तो मुझे जान माल खतरा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."