सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
राजस्थान के जोधपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। तमिलनाडु से जोधपुर आए पति पत्नी पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन ने पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हिंदू संगठन ने थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। बाद में बढ़ते विरोध के चलते पुलिस ने तमिलनाडु से आए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
पति-पत्नी हुए गिरफ्तार
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि तमिलनाडु से जोधपुर आए सैम राजा और उनकी पत्नी कुड़ी सेक्टर 2 में एक महिला और उसके पुत्र को खाना खिला रहे थे। इसके बाद हिंदू संगठन ने पादरी दंपत्ति पर महिला के बेटे के धर्मांतरण का आरोप लगाया। थानाधिकारी ने कहाकि पादरी पति-पत्नी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले थाने के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
विश्व हिंदू परिषद ने भी दर्ज करवाई शिकायत
धर्मांतरण के आरोप पर पुलिस ने जब एक्शन नहीं लिया तो तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पादरी और उनकी पत्नी पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवा दी। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने विहिप की शिकायत को जांच के लिए रखा। इसके बाद धर्मांतरण की जांच भी शुरू की गई। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि जांच के बाद पुलिस अन्य धाराओं पर कार्रवाई करेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."