Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

दवा व्यापारी हत्या ; अपने अवैध संबंध को बचाने के लिए पत्नी ने कराई पति की निर्मम हत्या

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा,  इटियाथोक के दवा विक्रेता की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त किया गया बसुला व दो मोबाइल भी बरामद किया है। अवैध संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिलाया था।

इटियाथोक थाना के रमवापुर नायक गांव निवासी दयाराम विश्वकर्मा की तहरीर पर उसके बेटे दवा विक्रेता लालमनि के अपहरण का मुकदमा बीते 17 मई को लिखा गया था। चार लाख रुपये फिरौती की मांग किए जाने की बात भी कही गई थी। गुरुवार की शाम अपहृत दवा विक्रेता लालमनि का शव गांव के बगल ही भूसे में दबा हुआ पाया गया।

झाड़-फूंक के बहाने बनाए थे अवैध संबंध : पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि घटना के राजफाश के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। जांच व पूछताछ के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए। एसपी ने कहा कि मृतक के गांव का ही रहने वाला जुम्मन झाड़-फूंक करता है। झाड़-फूंक के बहाने जुम्मन का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध हो गया। दोनों ने लालमनि को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। जुम्मन व मृतक की पत्नी ने गांव के ही साथी नाथू विश्वकर्मा के साथ हत्या की योजना बनाई।

शराब पीने के बहाने बुलाया और कर दी हत्‍या :  एसपी ने कहा कि साजिश के तहत नाथू ने 16 मई की देर शाम लालमनि को फोन कर शराब पीने के लिए नहर पुलिया समवापुर बुलाया। शराब पिलाने के दौरान योजना के तहत लालमनि पर बसुला से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। नाथू ने साथियों के साथ मिलकर लालमनि का शव बोरे में भरकर गांव के बगल ही गड्ढा खोदकर भूसे के नीचे दबा दिया। इसके बाद नाथू ने लालमनि के फोन से उसकी पत्नी को सूचना दी।

लालमनि की पत्नी ने साजिश के तहत डायल 112 को पति के अपहरण की सूचना दी। गुमराह करने के लिए लालमनि की पत्नी ने पूरी घटना की साजिश रची थी। एसपी ने कहा कि हत्या आरोपित जुम्मन, रामनाथ उर्फ नाथू, बैरागीजोत निवासी दीनानाथ वर्मा, अयाह निवासी जगदीश उर्फ बंगाली, राम नाथ इमिलिया निवासी सरवन कुमार व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने घटना का राजफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़