जे.पी.सिंह / संतोष कुमार की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोंडा। नगर कर्नलगंज की एक महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके पति करीब 11 वर्ष पूर्व दुबई गये थे तब से एक से दो वर्ष के अंतराल पर आते जाते रहते थे। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी, जिसका वह पूरा ख्याल रखते थे। भरण पोषण के लिये पर्याप्त धन भी देते रहते थे जिससे परिवार हराभरा व खुशहाल था। करीब 11 माह पूर्व उसके पति दुबई से आये तो रुपये व धन हड़प लेने की नियत से उसकी जेठानी ने षड्यंत्र रचकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसी का फायदा उठाकर उसके पति द्वारा कमाई गई रकम व उसके हिस्से का भूमि भवन भी बैनामा करवा लिया। यही नही महिला को मार पीटकर प्रताड़ित भी किया जाने लगा।
महिला का आरोप है कि उसका पति तलाक देने की धमकी देते हुये भरण पोषण की रकम देना भी बंद कर दिया। रुपये मांगने पर प्रार्थिनी के पति व जेठ जेठानी मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। करीब 5 माह पूर्व उसके पति व जेठ दुबई चले गये। वहां से भी उसे खर्चे के लिये एक रुपये नही भेजा है। अब उसकी जेठानी उसे घर से निकालने के लिये प्रतिदिन उसे प्रताड़ित कर रही हैं।
महिला का आरोप है उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्यवाही नही हुई। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने कहा कि उसका पति विदेश में है।महिला को न्यायालय जाने की सलाह दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."