नौशाद अली की रिपोर्ट
औरैया, फफूंद रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम ऐसा नजारा सामने आया कि देखने वालों के जुबान से बरबस ही निकल पड़ा ऊपर वाले तेरा शुक्रिया.., जाको राखे साइयां मार सके न कोय…। दरअसल, देर शाम रेलवे ट्रैक पर लेटी महिला के ऊपर से पेट्रोल वैगन ट्रेन निकल गई और उसे खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन निकलने के बाद वह फिर उठ खड़ी हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रेलवे पुलिस ने स्वजन को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।
औरैया में एक महिला बेटे से नाराज हो, जान देने को रेलवे लाइन पर पहुँच गयी। ट्रेन आयी और लोगों ने शोर मचाया तो महिला ने इरादा बदल दिया। पूरी ट्रेन महिला के ऊपर से गुज़र गयी और वो ट्रैक पर लेटी रही।@RailMinIndia @RailwaySeva #IndianRailways
पढ़ें पूरी खबर-https://t.co/DFaVtni6kF pic.twitter.com/tn09j6Smtc
— Amit Singh (@Join_AmitSingh) March 31, 2022
फफूंद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर शाम एक महिला पहुंची और अचानक रेलवे ट्रैक पर लेट गई। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक पर पेट्रोल वैगन ट्रेन आते देखकर शोर मचाया और उसे हटने के लिए आवाज लगाते हुए इशारा किया। लेकिन, उसने लोगों की बातों को अनसुना कर दिया और ट्रेन आ गई। पेट्रोल वैगन ट्रेन का उसके ऊपर से गुजरते ही लोगों की चीख निकल गई लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजरी तो लोग ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करने लगे। कुछ लोगों कहने लगे जाको राखे साइयां मार सके न कोय…। क्योंकि ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक पर लेटी महिला उठकर खड़ी हो गई और उसे खरोंच तक नहीं आई थी। इस बीच रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ पहुंच गई और महिला को ट्रैक से हटाकर स्टेशन पर ले गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो देर रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो घटना लोगों के संज्ञान में आई।
रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई महिला के ऊपर से ट्रेन गुजर गई और महिला को खरोंच भी नहीं pic.twitter.com/uhFn4JACGT
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 1, 2022
पुलिस की पूछताछ में महिला की पहचान दिबियापुर में रहने वाले रामलाल की पत्नी बसंती के रूप में हुई। बुधवार की देर शाम उसका बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आ गई थी। यहां पर वह ट्रेन आते देखकर जान देने के लिए रेलवे ट्रैक के बीच में लेट गई थी। उसके ट्रैक पर लेटने और ऊपर से ट्रेन गुजरती देखकर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के भी होश उड़ गए थे लेकिन उसकी जान बचने पर राहत की सांस ली। जीआरपी ने दिबियापुर से पति को बुलवाया और महिला को उसके सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि दिबियापुर की रहने वाली बसंती ट्रैक पर लेट गई थी और ट्रेन गुजरने के बाद वह सकुशल है। उसे सुरक्षित स्वजन को सौंप दिया गया है। आखिर वह रेलवे ट्रैक् पर क्यों लेटी थी, इस बिंदु पर जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."