अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: जिले में एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल हो गया। नामांकन करने पहुंचे सपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। पुलिस फोर्स ने दोनों पक्षों को शांत कराया और सपा प्रत्याशियों को किसी तरह नामांकन कक्ष तक ले गई। बाद में भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
जनपद के कलेक्ट्रेट में सपा प्रत्याशी हरीश यादव प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए जा रहे थे तो सपा नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। सपाइयों की नारेबाजी सुनकर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर उन्हें घेर लिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हालात बिगड़ने लगे। सपा प्रत्याशी के हाथ से नामांकन पत्र फट गया और मारपीट हो गई।
सपाइयों ने भाजपाइयों पर नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप लगाया। किसी तरह सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक बचकर कलेक्ट्रेट गेट में घुसे। इधर सपाइयों और प्रस्तावकों का रास्ता रोककर भाजपाइयों ने गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा की मौजूदगी में पुलिस बल ने भाजपाइयों को खदेड़कर कलेक्ट्रेट गेट से दूर किया। इसके बाद सपा नेता हरीश यादव के प्रस्तावक कलेक्ट्रेट गेट के भीतर जा सके. नामांकन के बाद पुलिस ने सपाइयों को पीछे के गेट से बाहर निकाला।
सपा प्रत्याशी हरीश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है। यह सब भाजपाइयों ने कराया है। हम इसकी शिकायत करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि नामांकन के दौरान नारेबाजी की घटना हुई। मौके पर फोर्स ने मामले को शांत कराया और नामांकन करा दिए गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."