नौशाद अली की रिपोर्ट
गोरखपुर । होली में शराब की खपत होना कोई नई बात नहीं है। इस बार भी होली के दो दिन पहले से ही खरीदारों ने जमकर शराब खरीदी। इस दौरान जिले में लगभग 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी, देसी और बीयर की बिक्री हुई।
आबकारी विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार 2 करोड़ की अधिक बिक्री हुई। इसमें अंग्रेजी शराब की बिक्री 4 करोड़ 60 लाख रहा। पिछले दो साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पांच करोड़ 85 लाख और सात करोड़ की देसी, अंग्रेजी और बीयर बिकी थी। वहीं, इस साल ये आंकड़ा लगभग 9 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
2022 में शराब बिक्री
- देसी शराब 3 करोड़ 10 लाख रुपए
- विदेशी शराब 4 करोड़ 60 लाख रुपए
- बीयर दो करोड़ रुपए
जमकर ओवर-रेटिंग, 10 से 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूले
होली पर बंदी से दो दिन पहले बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शराब की दुकानों पर शौकीनों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने इसका जमकर फायदा भी उठाया और ओवररेटिंग भी की। भीड़ के चलते एक-एक बोतल या बीयर की केन पर 10 से 20 रुपए तक अतिरिक्त शुल्क वसूले गए।
शहर के रानीडीहा, सिंघड़िया मॉडल शॉप, कूड़ाघाट, सिक्टौर, सिविल लाइंस, वरदायिनी मॉडल शॉप हो या अन्य कोई शॉप… हर जगह ज्यादा रुपए वसूले गए। वहीं कई दुकानदारों ने ब्लैक में बेचने के लिए भी स्टाक रख लिया। जहां होली के दिन वाइन शॉप के बगल से चोरी छिपे 50 से 100 रुपए एक्सट्रा लेकर शराब बेची गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."