Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 11:10 am

आजमगढ़: अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 का वकीलों ने किया विरोध, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

116 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ नाराजगी जताई। बैठक के बाद वकीलों ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधेयक के खिलाफ वकीलों का कड़ा रुख

बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट) ने की, जबकि संचालन संघ मंत्री रामनयन यादव (एडवोकेट) ने किया। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पूरा अधिवक्ता समाज इस विधेयक का पुरजोर विरोध करता है।

आंदोलन रत अधिवक्ता गण

न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय

विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने पूरा दिन न्यायिक कार्य से दूर रहने और विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। वकीलों का कहना है कि केंद्र सरकार को यह कानून तुरंत वापस लेना चाहिए, अन्यथा विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

➡ ताज़ा कानूनी समाचारों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment