Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 9:47 am

आजमगढ़: छोटी सरयू नदी किनारे मिला युवक का शव, मौत का कारण जांच में जुटी पुलिस

150 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना अक्षयवट गांव के पूर्व प्रधान ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की पहचान और प्रारंभिक जांच

महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र के अनुसार, मृतक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल (निवासी नरोत्तमपुर, थाना महराजगंज) के रूप में हुई। शव के पास से मृतक की बाइक भी सुनसान इलाके में खड़ी मिली। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अधिक नशा करने का आदी था, जिससे उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पत्नी, बच्चे और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटा था। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

➡ आजमगढ़ में इस तरह की ताज़ा खबरों और क्राइम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

Leave a comment