अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे का कारण
पुलिस के अनुसार, मृतका शमशुलनिशा अपनी सौतन शबनम को बच्चा न होने को लेकर ताने मारती थी। यह विवाद लगातार बढ़ता गया, जिससे शबनम और उसका पति जमील परेशान हो गए। आखिरकार, दोनों ने मिलकर शमशुलनिशा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
घटना की रात क्या हुआ?
घटना 26 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे कटरा शंकर नगर गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद जमील की पहली पत्नी शमशुलनिशा की घर में हत्या कर दी गई है, जबकि दूसरी पत्नी शबनम घायल हो गई है। शुरुआत में इसे लूटपाट का मामला दिखाने की कोशिश की गई, ताकि पुलिस गुमराह हो जाए।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान कई अहम सुराग मिले, जिससे संदेह और गहरा गया। पुलिस ने जब जमील और शबनम से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि जमील ने वर्ष 2002 में शबनम से दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के 22 साल बाद भी शबनम को संतान नहीं हुई। इसी वजह से उसकी पहली पत्नी शमशुलनिशा उसे लगातार ताने देती थी और दोनों के बीच झगड़े होते थे।
घटना के दिन, शबनम और जमील ने मिलकर धारदार हथियार से शमशुलनिशा की हत्या कर दी। इसके बाद, पुलिस को गुमराह करने के लिए जमील घर से बाहर चला गया और हत्या को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की। शबनम ने खुद को भी हल्की चोटें दीं, ताकि लगे कि वह भी हमले की शिकार हुई है।
हत्या के 11 दिन बाद सुलझा मामला
पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड की जांच करते हुए सबूत जुटाए और 11 दिन बाद पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने जमील और शबनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी शबनम का बयान
पूछताछ में शबनम ने बताया, “पहली पत्नी शमशुलनिशा मुझे हर समय ताने देती थी कि मेरे बच्चे नहीं हो सकते। मुझे यह बहुत बुरा लगता था। मेरे पति मुझसे अधिक प्रेम करते थे और मेरे साथ ही रहना चाहते थे। इसी वजह से पहली पत्नी हमसे जलती थी और घर में हमेशा झगड़ा करती थी। इस सबसे परेशान होकर हमने उसे मारने की योजना बनाई।”
बलरामपुर पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच के चलते इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ और हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंच गए। यह घटना पति-पत्नी और सौतन के आपसी विवाद का खौफनाक परिणाम है।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की