Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

9 हजार डॉलर महीने कमाने वाली वियतनामी महिला की आंख लडी यूपी के इस युवक से, फिर जो हुआ, किसी ने सोचा नहीं था

190 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां के पिडराघूर दास गांव के रहने वाले किशन की मुलाकात अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली वियतनामी फैशन डिजाइनर थूई वो से ऑनलाइन गेम फ्री फायर के जरिए हुई। गेम के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

कोरोना काल में हुई थी पहली मुलाकात

यह कहानी कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई। लॉकडाउन में जब पूरी दुनिया ठहरी हुई थी, तब किशन और थूई की दोस्ती गहरी होती चली गई। जब हालात सामान्य हुए, तो दोनों ने मिलने का फैसला किया। 2021 में थूई भारत आई और किशन ने उसे अपने परिवार से मिलवाया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई।

भारत और वियतनाम की पारंपरिक रीति-रिवाजों को समझा

थूई ने 2023 में दिवाली के दौरान किशन के गांव का दौरा किया, यहां उसने भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को करीब से जाना। इसके बाद वह अपने प्रेमी को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिए वियतनाम ले गई।

हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी

प्यार और परिवार की स्वीकृति मिलने के बाद, थूई ने भारत आकर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किशन से शादी कर ली। किशन फिलहाल बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि थूई अमेरिका में फैशन डिजाइनर के रूप में काम करती हैं और उनकी सैलरी करीब 9,000 डॉलर (लगभग 7.5 लाख रुपये) है।

यह अनोखी प्रेम कहानी साबित करती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती। फ्री फायर गेम से शुरू हुई यह प्रेम कहानी शादी तक पहुंच गई और दो अलग-अलग देशों की संस्कृतियों को जोड़ दिया।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़