Explore

Search
Close this search box.

Search

14 February 2025 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

हमें कुत्ता बनाया, कुत्ते की पूंछ बना दिया…फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की व्यथा समझा आपने? 

292 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाज वादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जीत के बाद अयोध्या को लेकर विवादित बयान दिए गए हैं। मिल्कीपुर में एक चुनावी सभा के दौरान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में, उन्होंने यह दावा किया कि विपक्षी नेताओं ने उनकी जीत पर तंज कसते हुए अयोध्या की गरिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।

दलित सांसद बनने पर अयोध्या की गरिमा घटी, यह कैसी सोच?”

अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनकी जीत के बाद विपक्षी नेताओं ने कहा कि “एक दलित के सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा घट गई है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के कुछ मंत्रियों ने उनकी जीत पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा, “हमारी जीत को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। हमें कुत्ते से तुलना की गई, कहा गया कि हम कुत्ते की पूंछ की तरह हैं।”

सांसद ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी जीत में हनुमान जी की कृपा रही और पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह रास नहीं आ रहा।

हम सांसद पद से इस्तीफा देने को तैयार”

अपने भाषण के दौरान, अवधेश प्रसाद ने बेहद भावुक होते हुए कहा कि आज उनका मन बहुत दुखी है। उन्होंने किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा, “आज चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और उनकी इज्जत खेतों में लूटी जा रही है।”

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह संसद में जाकर इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे और अगर समाधान नहीं मिला तो वह सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।

संविधान खतरे में, बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हो रहा”

सपा सांसद ने कहा कि आज संविधान पर संकट मंडरा रहा है और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने सहनवां कांड का जिक्र करते हुए कहा कि एक कोइरी समाज की बेटी के साथ अमानवीय कृत्य किया गया, जबकि अयोध्या की धरती मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता सीता की भूमि मानी जाती है।

उन्होंने कहा, “यह केवल एक बेटी का मामला नहीं है, बल्कि यह देश की करोड़ों बेटियों का अपमान है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है, यहां ऐसा अन्याय कैसे हो सकता है?”

मुझे धमकियां दी जा रही हैं, कहा जा रहा कि मैं सितंबर तक सांसद नहीं रहूंगा”

अवधेश प्रसाद ने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं केवल तीन महीने का मेहमान हूं और सितंबर तक सांसद नहीं रहूंगा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोए’।”

सीएम योगी ने हमें नौटंकीबाज कहा, लेकिन हम बेटी की मौत पर रो रहे थे”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्हें ‘नौटंकीबाज’ कहा गया। उन्होंने कहा, “जब मैं एक बेटी की मौत पर रो रहा था, जब मैंने उसकी नंगी लाश देखी थी, तो मेरा कलेजा फट रहा था। लेकिन योगी बाबा ने कहा कि मैं नौटंकी कर रहा हूं। क्या किसी बेटी की मौत पर रोना नौटंकी है?”

अखिलेश यादव की मौजूदगी में भावुक हुए सपा सांसद

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। अवधेश प्रसाद की बातें सुनकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने बयान में भाजपा सरकार और विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी जीत के बाद खुद को निशाना बनाए जाने, अयोध्या की गरिमा को लेकर की गई टिप्पणियों, संविधान पर मंडरा रहे खतरे और किसानों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इन मुद्दों को उठाने की बात कही और जरूरत पड़ने पर सांसद पद से इस्तीफा देने का संकेत भी दिया।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़