Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 12:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सजी संवरी दुल्हन तांत्रिक संग फरार, बेचारा लुटा पिटा दुल्हा पंहुचा थाना, मामले ने सबको सिखाया, ‘सूरत पर मत जाना भाई… 

89 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को शादी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया। यह घटना हरदोई के सांडी कस्बे की है, जहां एक युवक ने तांत्रिक बाबा और एक लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी।

शादी के लिए तस्वीर देखकर भर दी हामी

पीड़ित युवक नीरज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई जिसने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी करा देगा। कुछ दिनों बाद तांत्रिक ने उसे एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर दिखाई। तस्वीर देखकर नीरज ने शादी के लिए हामी भर दी। तांत्रिक ने उसे शादी की तैयारियां करने को कहा।

नीरज ने अपनी मेहनत की कमाई से तीन लाख पचास हजार रुपये के जेवर बनवाए और कोर्ट मैरिज की तैयारियों में जुट गया। तय दिन पर नीरज अपने परिवार के साथ कचहरी पहुंचा। वहां तांत्रिक के साथ वह लड़की भी दुल्हन के लिबास में पहुंची। नीरज ने बताया कि उसने लड़की को पहली बार देखा था और उसे देखकर अपने दांपत्य जीवन के सपने देखने लगा था।

जेवर पहनने के बाद दुल्हन हुई फरार

कचहरी में तांत्रिक ने नीरज को कहा कि दुल्हन को सभी जेवरात पहना दे। नीरज ने बिना देर किए सारे जेवरात लड़की को पहना दिए। इसके बाद लड़की तैयार होने के बहाने अंदर गई और मौका देखकर सभी जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। नीरज और उसके परिवार को जब तक इस ठगी का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद नीरज ने हरदोई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी तांत्रिक बाबा और लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। हरदोई के क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि यह मामला धोखाधड़ी का है। आरोपी गिरोह को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

युवक सदमे में

शादी के सपने संजोए हुए नीरज अब गहरे सदमे में है। उसने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई और अपने विश्वास को खो दिया। इस घटना ने लोगों को यह सबक दिया है कि किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितनी बड़ी भूल साबित हो सकता है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़