Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 4:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो श्मशान बना दूंगा…पूरा मामला आपको सन्न कर देगा

175 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे को धमकी भरा पत्र और पोस्टर के माध्यम से डराया गया है। इस घटना से न केवल दूल्हा और उसका परिवार बल्कि पूरा गांव दहशत में है।

धमकी भरा पोस्टर

गांव में दूल्हे जय सिंह के घर के बाहर और आसपास कई स्थानों पर बदमाशों ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है,

“दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो श्मशान बना दूंगा…”

पोस्टर में आगे कहा गया है,

“कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है… बारात लेकर मत आना… नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात को श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आए। अभी ये सिर्फ हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। – यार डिफॉल्टर…”

पेट्रोल बम और फायरिंग

घटना की गंभीरता तब बढ़ गई जब 17 और 18 जनवरी की रात करीब 2:15 बजे बदमाशों ने दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पेट्रोल बम फेंके। इस धमाके से पूरा परिवार जाग गया। इसके बाद बदमाशों ने अवैध हथियार से तीन राउंड फायरिंग भी की। इस घटना ने गांव में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस कार्रवाई

दूल्हे जय सिंह और उनके परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना से पूरे गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। लोग बदमाशों के आतंक से परेशान हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

यह मामला समाज में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़