Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 10:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

13 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग के नीचे दबे 400 रुपए दिहाड़ी कमाने वाले 40 दिहाड़ी मजदूर, चश्मदीद की बातें दिल दहला देती है

293 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा हो गया। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत बन रही दो मंजिला इमारत का लेंटर अचानक गिर गया। इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, लेंटर गिरने से 40 से 50 मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर बचाव अभियान तेज़ी से चल रहा है, और अब तक 23 मजदूरों को बाहर निकाला गया है।

मजदूर की खौफनाक कहानी

घटनास्थल पर मौजूद महेश कुमार नामक मजदूर ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि वह खाना खाने गया था, तभी यह हादसा हुआ। महेश ने बताया, “मैंने सुबह नाश्ता किया था और खाना खाने की तैयारी कर रहा था। अचानक इमारत का लेंटर गिर गया। मेरा एक पैर मसाला पर था और दूसरा जनरेटर पर। हमें संभलने का मौका भी नहीं मिला। उस वक्त लगभग 40 से 50 मजदूर काम कर रहे थे।” यह कहते हुए महेश की आंखों में खौफ साफ झलक रहा था।

घायलों का इलाज जारी

समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज के विधायक असीम अरुण ने बताया कि अब तक 23 मजदूरों को बचाया जा चुका है। इनमें से 20 को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 घायलों को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी मलबे में कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। राहत कार्य में एनडीआरएफ, पुलिस, और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

घटना के पीछे सवाल

घटना में जिस इमारत का लेंटर गिरा है, उसकी लागत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत यह निर्माण कार्य रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा था। घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई थी।

राहत कार्य जारी

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल, मौके पर तनाव का माहौल है, और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।

यह हादसा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़