Explore

Search
Close this search box.

Search

12 January 2025 8:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीयर-बिरयानी की चाल: साजिश रचकर कार लेकर भागा शातिर

26 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने चालक को पहले बीयर और बिरयानी का लालच देकर अपनी साजिश का शिकार बनाया और फिर चलती गाड़ी से धक्का देकर कार लूट ली। इस घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी से महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का विवरण

यह मामला तब शुरू हुआ जब सुमित नामक एक चालक अपनी इको कार से कानपुर से कन्नौज की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे एक पैसेंजर मिला, जिसने कार में यात्रा करने की बुकिंग की। यात्रा के दौरान, पैसेंजर ने सुमित से आग्रह किया कि वे एक बीयर बार पर रुकें। वहां उसने सुमित को बीयर पिलाई और बिरयानी भी खिलाई।

इसके बाद, सुमित को उल्टी और सिरदर्द महसूस होने लगा। पैसेंजर ने बहाने से गाड़ी को किनारे लगाई और खुद गाड़ी चलाने लगा। जब गाड़ी बिलग्राम के म्योरा मोड़ के पास पहुंची, तो सुमित ने गाड़ी रुकवाकर उल्टी करने की बात कही। जैसे ही सुमित गाड़ी से उतरकर उल्टी करने लगा, पैसेंजर ने उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

धक्का खाकर सड़क पर गिरे सुमित ने जैसे-तैसे पास के पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने गाड़ी को नेपाल बॉर्डर के पास ले जाने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को ट्रेस किया और उसकी लोकेशन का पता लगाया। नानपारा बार्डर के पास, जो नेपाल सीमा से सटा हुआ इलाका है, पुलिस ने गाड़ी को साइड में खड़ा पाया। आरोपी कार में सो रहा था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामकुमार सिंह उर्फ बड़क्के सिंह, निवासी रायपुरगढ़ी, थाना माखी, जिला उन्नाव के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि रामकुमार पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि वह कार को नेपाल बॉर्डर पर छोड़ने वाला था और इसके बदले उसे 30,000 रुपये मिलने वाले थे।

पुलिस की सराहनीय सफलता

पुलिस की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की बदौलत इस घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। आरोपी को पकड़कर उसकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी जांच का इस्तेमाल कर आरोपी को ट्रेस किया।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़