Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:40 am

बंटी बबली ने खेला ऐसा खेल कि सबके हो गए दिमाग फेल

264 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में मंगलवार को टप्पेबाजी की एक सनसनीखेज वारदात हुई। नौबस्ता चौराहे के पास एक महिला को ठगी का शिकार बनाया गया। खास बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वालों में एक युवती भी शामिल थी, जिसने बंटी-बबली की तर्ज पर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

बेटी की शादी के बाद मिठाई बांटने निकली थीं महिला

हसनपुर, लोहामंडी की निवासी रश्मि सिंह की हाल ही में बेटी की शादी हुई थी। शादी के बाद मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी ननद के घर मिठाई देने के लिए निकली थीं। ननद का घर लोहामंडी क्षेत्र में ही है। जब रश्मि सिंह मिठाई देकर लौट रही थीं, तभी नौबस्ता चौराहे के पास उन्हें एक युवती ने रोका।

युवती ने बताया खुद को मुसीबत में

रश्मि सिंह ने बताया कि युवती ने उनसे मथुरा का पता पूछा और खुद को मुसीबत में बताया। उसने कहा कि उसे पैदल ही मथुरा जाना पड़ेगा। युवती की बात सुनकर रश्मि ने उसे सलाह दी कि अगर वह मुसीबत में है तो पुलिस की मदद ले। तभी वहां एक युवक भी आ पहुंचा। उसने युवती से कहा कि “आंटी से किराए के पैसे ले लो।” इस पर रश्मि ने कहा कि उनके पास किराए के लिए रुपये नहीं हैं।

धोखे में लेकर गहने उतरवाए

रश्मि सिंह ने बताया कि न जाने कैसे वे युवक और युवती की बातों में फंसती चली गईं। उनके कहने पर उन्होंने अपनी अंगूठी और कान के टॉप्स उतार दिए। इन गहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। इसके बाद युवती और युवक ने उन्हें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाई और यह विश्वास दिलाया कि वे उन्हें पैसे दे रहे हैं। उन्होंने गड्डी को एक पॉलीथिन में लपेटकर उनके बैग में डाल दिया।

ठगी का अहसास तब हुआ जब चोर जा चुके थे

रश्मि सिंह को विश्वास दिलाया गया कि उनके बैग में नोटों की गड्डी सुरक्षित रख दी गई है। हालांकि, पॉलीथिन में असली नोटों की जगह कागज के टुकड़े थे, जिनके ऊपर सिर्फ एक असली नोट रखा गया था। ठगों ने बड़ी चालाकी से असली नोट निकाल लिया। ठगों के जाने के बाद रश्मि सिंह को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।

पुलिस की जांच जारी

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात में युवती की भागीदारी ने पुलिस को हैरान कर दिया है, क्योंकि हाल के समय में ऐसी घटनाओं में महिला की संलिप्तता कम ही देखने को मिली है।

फिलहाल, पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है, लेकिन पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment