Explore

Search
Close this search box.

Search

19 December 2024 10:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“डाइट” में तीन दिवसीय गणित किट नवाचारी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

261 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), उन्नाव में 10 दिसंबर से शुरू हुआ तीन दिवसीय गणित किट नवाचारी प्रशिक्षण, तीन अलग-अलग बैचों में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण का अंतिम बैच 17 से 19 दिसंबर तक चला, जिसमें औरास, मियागंज, हिलौली, असोहा, और हसनगंज क्षेत्र के शिक्षक शामिल हुए।

यह प्रशिक्षण गणित के डाइट प्रवक्ता दिनेश कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान क्षितिज, प्रदीप, शिखा, गरिमा, ज्योति, और तृप्ति ने संदर्भदाता की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण के पहले दिन, शिक्षकों को गणित किट की संपूर्ण जानकारी दी गई। दूसरे दिन विभिन्न गणितीय समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। तीसरे और अंतिम दिन, कक्षा शिक्षण को और अधिक सरल और प्रभावी बनाने के नए तरीके सिखाए गए।

प्रवक्ता ब्रजेश यादव ने योग और गणित के माध्यम से मस्तिष्क को तेज करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, श्याम सिंह और अमित राय ने शिक्षकों को निरंतर अध्ययन करते रहने पर जोर दिया। प्रवक्ता उमा प्रसाद पटेल ने शिक्षकों को यह सिखाया कि कैसे बच्चों में प्रश्न पूछने की आदत विकसित की जा सकती है।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन, गणित प्रवक्ता दिनेश कुमार ने शिक्षकों से उनके अनुभवों और सीखी गई बातों की जानकारी के लिए लिखित फीडबैक लिया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों में डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, चंदन, निशांत कुमार, शिवम चौरसिया, पवन कनौजिया, प्रशस्ति शुक्ला और कृतिका सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे। सभी ने नवाचारी शिक्षण तकनीकों और कक्षा में उनके व्यावहारिक प्रयोग पर चर्चा की।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। औरास क्षेत्र से उपस्थित शिक्षकों में विकास श्रीवास्तव, अशोक, सुधांशु मोहन, सर्वेश, प्रभाकर, अरुण, दयाशंकर, आलोक, और अभिनव प्रमुख थे।

शिक्षक प्रदीप वर्मा ने गणित किट के उपयोग को कक्षा शिक्षण के लिए बेहद लाभकारी बताया और संदर्भदाताओं के प्रयासों की सराहना की। समापन कार्यक्रम में सभी संदर्भदाताओं को शील्ड और शिक्षकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें गणित की जटिल अवधारणाओं को सरल तरीके से सिखाने के नए दृष्टिकोणों से भी परिचित कराया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़