अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट बने विवेक कुमार यादव का अपने गृह नगर सलेमपुर में गाजे-बाजे और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। उनके इस शानदार स्वागत समारोह में परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद और सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।
विवेक के लेफ्टिनेंट बनने की इस सफलता ने उनके खानदान की तीसरी पीढ़ी को भी सैन्य सेवा का गौरव दिलाया है। उनके दादा हरिनाथ यादव, पिता पवन कुमार यादव और मामा प्रदीप कुमार यादव, सभी भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विवेक ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विवेक कुमार यादव की प्रारंभिक शिक्षा छठवीं से बारहवीं तक मिलिट्री स्कूल, चैल (हिमाचल प्रदेश) में हुई। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीन साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया।
सलेमपुर पहुंचने पर आयोजित स्वागत समारोह में उनके परिवार के सदस्यों के साथ कई सम्माननीय हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उनके दादा हरिनाथ यादव, पिता पवन कुमार यादव, माता श्रीमती पूनम देवी, मामा प्रदीप कुमार यादव, भाई आशुतोष यादव, चाचा प्रमोद कुमार यादव, चाची प्रतिभा देवी, और दादी चंद्रावती देवी ने गर्व से उन्हें माला पहनाई और आशीर्वाद दिया।
समारोह में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, जी.एम. एकेडमी की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा, प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, एआरपी उग्रसेन सिंह, राजस्व निरीक्षक राजन कुमार सिंह, समाजसेवी अमित कुमार सिंह, बीआरडी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक जे. पी. यादव और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर बधाइयां दीं।
विवेक की सफलता ने युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत का कार्य किया है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने विवेक के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रसेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। परिवार और क्षेत्र के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर गर्व का माहौल है, और हर कोई विवेक की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा कर रहा है।