Explore

Search
Close this search box.

Search

19 December 2024 8:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम. एकेडमी में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का दूसरा दिन: जूनियर्स और सीनियर्स की शानदार प्रतिस्पर्धा

132 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का दूसरा दिन रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों की टीमों ने शानदार खेल कौशल दिखाया।

वालिवाल प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के छात्रों ने ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को मात देकर अपनी क्षमता साबित की। वहीं, आठवीं ‘अ’ और ‘ब’ के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में आठवीं ‘अ’ के बच्चों ने बाजी मारी। खो-खो प्रतियोगिता में छठवीं की छात्राओं ने सातवीं की छात्राओं को हराकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। हालांकि, बालक वर्ग में सातवीं कक्षा की टीम ने छठवीं कक्षा के छात्रों को हराकर जीत दर्ज की। सातवीं और आठवीं की छात्राओं की भिड़ंत में आठवीं की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि ग्यारहवीं और नौवीं की प्रतियोगिता में ग्यारहवीं की टीम ने शानदार खेल दिखाया।

कबड्डी प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के बालक वर्ग की टीम जीत के करीब पहुंचकर भी अंत में आठवीं के छात्रों से हार गई। वहीं, आठवीं और सातवीं की बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। छठवीं और सातवीं की बालिका वर्ग की कबड्डी में सातवीं की छात्राओं ने अपनी टीम को विजय दिलाई।

दिन के अंतिम खेल चक्र ने रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया, जिसमें ग्यारहवीं की छात्राओं ने नौवीं की छात्राओं की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए जीत दर्ज की।

प्राइमरी वर्ग के खेल प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर रेस में शिवम् सिंह, आयुषी यादव, मार्बल एंड स्पून रेस में शिवांस और नाव्या, वन डेग रेस में आयुष प्रजापति, फ्राग जंप में कुशाग्र, तथा कबड्डी में गोलू, सार्थक, आरुष, उत्सव, विराट रोशनी, रक्षा आदि के प्रदर्शन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने छात्रों को खेलों में अनुशासन बनाए रखने और खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि इससे पारस्परिक संबंध भी मजबूत होते हैं। निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर राकेश मिश्रा, विभूषिका द्विवेदी, दिलीप सिंह, महेश कुमार, प्रमोद कुमार, विशाल मिश्र सहित कई शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खेलों में नवनीत, आदर्श, आयुष, सिद्धांत, पवन, राज, अमन, मनीष, उत्कर्ष, अतुल, अश्वनी, सचिन, समीर, साहिल, दिव्यांश, रोशनी, पलक, अदिती, प्रतिष्ठा, अपर्णा, अनुभव, विवेक, सान्या, साक्षी, जिग्याशा, सलोनी आदि छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़