Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नगर पंचायत उपचुनाव: अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, रोड शो और जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब

130 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

बांदा जिले के बबेरू कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव के निधन के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई थी, जिसके तहत 17 दिसंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

समाजवादी पार्टी का दमदार रोड शो

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बसदेइया यादव के समर्थन में हजारों समर्थकों का हुजूम सड़कों पर उमड़ा। पूरे कस्बे में बड़े जोश के साथ रोड शो निकाला गया। समर्थकों ने नारेबाजी और झंडे-बैनर के साथ समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता ने भी अपने समर्थकों के साथ पूरे कस्बे में व्यापक जनसंपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लिए अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते हुए नजर आए। कस्बे के विभिन्न इलाकों में घूमकर भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से समर्थन की अपील की।

आजाद समाज पार्टी की सक्रियता

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी फूलचंद सोनी ने भी अपने समर्थकों के साथ पूरे नगर का दौरा किया। उनके समर्थकों ने भी अपनी पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया।

कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का जोरदार प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी रामनरेश मिश्रा उर्फ रज्जू मिश्रा ने भी अंतिम दिन प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी तरह, निर्दलीय प्रत्याशी रामफल त्यागी, संतोष कुमार कुशवाहा, मोहनलाल धुरिया, शिवप्रसाद वर्मा और अरविंद गुप्ता सहित कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर जनसंपर्क कर मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की।

पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी

चुनाव प्रचार के दौरान कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रोड शो और जनसंपर्क अभियानों के दौरान बबेरू नगर के साथ-साथ बिसंडा, कमासिन, नरैनी, मार्का, और नगर कोतवाली समेत विभिन्न थानों की फोर्स ने क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर

कस्बे में हर ओर चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। मतदाता भी अपनी पसंद के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। 17 दिसंबर को होने वाले मतदान में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना नगर पंचायत अध्यक्ष चुनती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़