सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी, बांदा: कस्बे के देबिन नगर की निवासी संतोष सेन की बेटी प्रीति ने ससुराल पक्ष पर दहेज की अतिरिक्त मांग और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रीति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंबुजा त्रिवेदी को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी शादी 23 जनवरी 2021 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बलराम गौरिहार में अजय सेन से हुई थी। शादी के दौरान प्रीति के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज में लगभग तीन लाख रुपये का सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज से असंतुष्ट थे और आए दिन दो तोला सोने की जंजीर और 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
प्रीति का आरोप है कि जब उनके माता-पिता यह अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ रहे, तब ससुराल वालों ने उनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। प्रीति ने बताया कि उन्हें गालियां दी जाती थीं, मारपीट की जाती थी और कभी दूध में जहर मिलाने तो कभी फांसी पर लटकाने की धमकियां दी जाती थीं।
कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने उनके गहने छीन लिए और मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रीति का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई कि जब तक अतिरिक्त दहेज लेकर नहीं आएंगी, तब तक उन्हें घर में प्रवेश नहीं मिलेगा। मजबूरी में वह अपने मायके लौट आईं और पिछले एक वर्ष से वहीं रह रही हैं।
प्रीति ने आगे बताया कि मायके में रहने के बावजूद ससुराल वाले, जिसमें पति अजय सेन, ससुर महाप्रसाद, सास शांति, ननद सोनिया देवी, संगीता देवी, सुमन देवी और अभिलाषा शामिल हैं, बार-बार उनके घर आकर गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रीति की शिकायत पर सीओ के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद सहित कुल सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। (प्रदर्शित चित्र मात्र सांकेतिक है, इसका वास्तविक के साथ कोई मेल नहीं)