Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सफीपुर में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

159 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र के यूपीएस बड़ादेव के मैदान में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक बंबा लाल दिवाकर, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अनीता शाह, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) के जिलाध्यक्ष संजीव शंखवार, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) श्वेता त्रिपाठी और एडीओ पंचायत छोटेलाल द्वारा सरस्वती पूजन और हरी झंडी दिखाकर किया गया।

स्वास्थ्य और खेल के महत्व पर बल

कार्यक्रम में विधायक बंबा लाल दिवाकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।” उन्होंने बच्चों को नियमित योग और व्यायाम की आदत डालने की सलाह दी, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें।

खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाया। कंपोजिट रानियामऊ की शिवांशी ने 200 मीटर दौड़ में और अनामिका ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, बड़ादेव के शिवशंकर ने 200 मीटर और महमूदपुर के आदित्य ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लंबी कूद में यूपीएस रायपुर के अपूर्व ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

सिल्वर पदक विजेताओं में सुनैना, शगुन, ललित, काजल, आशीष, शालिनी, और सुजीत का नाम उल्लेखनीय रहा।

कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

प्राथमिक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में अटवा न्याय पंचायत के जमालुद्दीन पुर की टीम ने बाजी मारी, जबकि जूनियर वर्ग में मऊ मंसूरपुर के बालकों और बालिकाओं की टीम विजयी रही।

पुरस्कार वितरण और आयोजन की जिम्मेदारी

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में बीईओ अनीता शाह, संजीव शंखवार, अमित तिवारी, तौसीफ अली और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष संजीव और कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने बच्चों के भोजन की व्यवस्था संभाली, जबकि आशुतोष श्रीवास्तव ने पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल की व्यवस्था की।

संपूर्ण आयोजन में सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में नोडल संकुल अमित तिवारी, ममता, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रीति यादव, शरद, इमरान खान, देवेंद्र, ब्रजेश, चेतन, सूरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन की जिम्मेदारी विश्वनाथ तिवारी और देवेश ने निभाई।

प्रतियोगिता ने बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन प्रयास किया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़