Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

नकली टाटा नमक बनाने और बेचने का पर्दाफाश, इलाके के लोगों में असंतोष

323 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा जिले के धानेपुर कस्बे में एक बड़े नकली व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। टाटा नमक कंपनी को सूचना मिली थी कि उनके ब्रांड का नाम और पैकेजिंग का दुरुपयोग करते हुए नकली नमक तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कंपनी के अधिकारियों ने धानेपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस और कंपनी के कर्मचारियों ने संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में नकली नमक और पैकेजिंग सामग्री बरामद की।

नकली नमक की फैक्ट्री का संचालन घर से

जांच के दौरान पता चला कि नकली नमक बनाने की फैक्ट्री एक घर में चलाई जा रही थी। यहां लूज नमक को टाटा नमक के नाम पर नकली पैकेट में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। नकली पैकेट इस तरह से बनाए गए थे कि उन्हें असली पैकेट से अलग पहचान पाना मुश्किल था। विशेषज्ञों के अलावा साधारण उपभोक्ताओं के लिए यह नकली पैकेट पहचान पाना लगभग असंभव था।

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

नकली नमक के कारोबारियों द्वारा दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सप्लाई कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। टाटा नमक के असली घटकों की तुलना में नकली नमक के घटक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते थे। इसके लगातार सेवन से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना थी।

छापेमारी में क्या बरामद हुआ?

टीम ने मौके से 17 बोरियों में 934 पैकेट नकली टाटा नमक, 50 किलो लूज नकली नमक और पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले खाली रैपर बरामद किए।

तीन व्यापारियों पर केस दर्ज

इस मामले में टाटा नमक कंपनी के अधिकारी अमित कुमार झा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन व्यापारियों –

1. चंद्रिका प्रसाद यादव (गोरथनिया मुजेहना निवासी),

2. पवन कसौधन (अमर किराना स्टोर, मुजेहना), और

3. बलराम वर्मा (बर्मा किराना स्टोर, मुजेहना)

के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63/65 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टाटा नमक कंपनी के कर्मचारी की सूचना पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नकली नमक के इस घोटाले के पर्दाफाश से स्थानीय बाजार और उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।

यह घटना उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और विश्वास को ठेस पहुंचाने का गंभीर मामला है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़