Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नवविवाहिता के हाथ की मेंहदी भी अभी सूखी नहीं और पति ने मौत की नींद सुला दी… 

395 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के नेवादा हाशिमपुर गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता का शव उसके घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतका के परिवार के सदस्य, जिनमें पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग शामिल हैं, घटना के बाद से फरार हैं। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी, जिसके बाद मृतका के पिता ने पुलिस को सूचना दी।

पिता का आरोप: दहेज के लिए बेटी की हत्या

मृतका की पहचान शिवानी (25) के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 24 अप्रैल को कौड़िया थाना क्षेत्र के अहिया चेत गांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा के साथ हुई थी। शिवानी के पिता, फूलचंद दुबे ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर शिवानी को प्रताड़ित किया जाने लगा।

फूलचंद दुबे ने दावा किया कि उनकी बेटी को फंदे से लटका कर हत्या कर दी गई और बाद में शव को उतारकर जमीन पर लिटा दिया गया। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में कौड़िया थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति सुनील कुमार मिश्रा, ससुर ननकू मिश्रा, सास सावित्री देवी, जेठ संजय मिश्रा, देवर छोटू मिश्रा और जेठानी राधा मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सात माह की शादी, हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी

फूलचंद दुबे ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी की शादी को अभी सिर्फ सात महीने ही हुए थे। शादी के दौरान दहेज भी दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष की लालच खत्म नहीं हुई। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा, जो अंततः उसकी मौत का कारण बन गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

यह घटना समाज में दहेज प्रथा और उससे जुड़े अपराधों की गंभीरता को फिर से उजागर करती है। इस मामले ने ग्रामीण क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़