Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

पापा ईज्जत पर हाथ डालता था, तंग आकर चुन्नी से… हैवानियत की ये दास्तान, कंपा देगी

264 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

शामली। 15 अक्तूबर को कस्बे के मोहल्ला शाह विलायत माजरी में घर के बाहर ही 50 वर्षीय मजदूर सत्यवान का शव पड़ा मिला था। गला दबाकर हत्या की आशंका जताते हुए मां नीरा ने तहरीर दी थी।

यूपी के शामली स्थित थानाभवन कस्बे के शाह विलायत मोहल्ला के सत्यवान हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

बेटी ने आए दिन नशे में छेड़छाड़ करने, तीन बीघा जमीन को बेचने की तैयारी करने से क्षुब्ध होकर पिता की हत्या की थी। पुलिस ने बेटी भूरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

15 अक्तूबर को कस्बे के मोहल्ला शाह विलायत माजरी में घर के बाहर ही 50 वर्षीय मजदूर सत्यवान का शव पड़ा मिला था। गला दबाकर हत्या की आशंका जताते हुए मां नीरा ने तहरीर दी थी। इसमें पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी रामसेवक गौतम ने हत्याकांड में सत्यवान की बेटी भूरिया का भी हाथ होने की आशंका जताई थी।

पुलिस ने भूरिया को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बेटी ने बताया कि पिता नशे का आदि था और आए दिन छेड़छाड़ करता था। इतना ही नहीं, विरोध करने पर मारपीट तक करता था। वह खुद ही मजदूरी कर तीन भाई, तीन बहनों, दादी का पालन पोषण कर रही थी। पिता के पास तीन बीघा जमीन भी है, जिसे वह बेचने की तैयारी कर रहा था।

आए दिन छेड़छाड़ और जमीन बेचे जाने के डर से ही उसने 15 अक्तूबर की रात पिता की नशे में चुन्नी से फंदा लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव गली में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की बात कही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़