Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी, महबूबा के सौ किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर में शादी पर हुई खत्म

348 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें उन्नाव की एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके महाराजगंज पहुंची। इस प्रेम कहानी की शुरुआत फेसबुक से हुई थी, और अंत में यह प्रेम मंदिर में शादी के रूप में संपन्न हुआ।

फेसबुक पर हुई मुलाकात, फोन पर पनपा प्यार

पनियरा नगर पंचायत के रहने वाले सूरज की उन्नाव की रहने वाली सोनम से फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई। दोनों के बीच दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। फेसबुक पर बातचीत के बाद दोनों फोन पर घंटों बातें करने लगे। दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और एक-दूसरे से शादी करने का मन बना लिया।

प्रेमिका ने उठाया साहसिक कदम

बातचीत के दौरान सोनम ने सूरज से मिलने की इच्छा जताई और जल्द ही शादी करने की बात कही। हालांकि, सूरज के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन जब प्रेम का जुनून सिर चढ़कर बोलने लगा, तो सोनम ने साहसिक कदम उठाते हुए आधी रात को सूरज को फोन करके सूचित किया कि वह उन्नाव से महाराजगंज आ रही है।

प्रेमिका के आने की खबर से परिवार में हलचल

जब सोनम सफर में थी, तब उसने सूरज को फोन करके बताया कि वह रास्ते में है और सूरज से मिलने के लिए बेकरार है। सूरज भी तुरंत उसे लेने के लिए गोरखपुर रवाना हो गया। सोनम को अपने साथ लेकर सूरज अपने घर पनियरा लौट आया। दोनों की इस अचानक हुई मुलाकात ने सूरज के परिवार को हैरान कर दिया।

प्रेमी ने दी आत्महत्या की धमकी, परिजन हुए राजी

सूरज अपने घरवालों को सोनम से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब परिवार वालों ने साफ मना कर दिया, तो सूरज ने अपने जीवन का अंत करने की धमकी दे दी। उसने कहा कि अगर उसकी शादी सोनम से नहीं करवाई गई तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। मजबूरन परिवार वालों को झुकना पड़ा और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी।

मंदिर में हुई शादी, लोगों ने जमकर की जयकार

परिवार की सहमति मिलने के बाद, मंगलवार की शाम को पनियरा के रहसू गुरु मंदिर में सूरज और सोनम की शादी धूमधाम से करवाई गई। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई। शादी देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग जोर-जोर से जयकारे लगाने लगे और इस अनोखी प्रेम कहानी का गवाह बने।

खुश नजर आई नवविवाहिता

शादी के बाद सोनम काफी खुश नजर आई। उसने बताया, “मेरा नाम सोनम है और मैं उन्नाव की रहने वाली हूं। हम दोनों की मुलाकात एक साल पहले फोन पर हुई थी और अब हमने अपने मन से शादी कर ली है।” सोनम ने आगे कहा कि वह बीए तक पढ़ी हुई है और सूरज के साथ खुशहाल जीवन बिताने के लिए उत्साहित है।

सूरज ने भी खुशी जताई

वहीं, सूरज ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया, “मेरा नाम और हम दोनों अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़