Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम और एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, दी सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश

25 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया,  जिलाधिकारी (डीएम) श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री संकल्प शर्मा ने आज कपरवार और भागलपुर में घाघरा नदी के किनारे स्थित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में पुल से प्रतिमा का विसर्जन नहीं होने दिया जाएगा। विसर्जन नदी के किनारे की सुरक्षित व्यवस्था के तहत ही किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा आयोजन समितियों, पीस कमेटी और ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

डीएम ने जोर देते हुए कहा कि देवी प्रतिमा का विसर्जन पूरी गरिमा और सम्मान के साथ होना चाहिए। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन स्थलों तक सुगम मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता को निर्देश दिए, ताकि विसर्जन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। पुल से विसर्जन करने पर दुर्घटनाओं की आशंका रहती है, इसलिए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है।

प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, बिजली, जनरेटर, साफ-सफाई जैसी सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पहले से ही रूट चार्ट तैयार किया जाएगा ताकि विसर्जन के दौरान कोई समस्या न हो।

गोताखोर, नाव और सर्चलाइट्स की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी। साथ ही, प्रमुख विसर्जन स्थलों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। कुछ चुनिंदा स्थानों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि विसर्जन की प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके।

इसके अलावा, नदी के घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग भी की जाएगी ताकि विसर्जन के दौरान सुरक्षा बनी रहे। इस दौरान एसडीएम बरहज अंगद यादव, सीओ आदित्य गौतम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़